तालिम के शुरुआत पर नात व मन्कबत की शानदार प्रस्तुति!
सिवान (बिहार) संवाददाता मो फिरोज: सिवान जिले के मदरसा इस्लामिया महमुदिया पियाउर में रविवार को तालिम के शुरुआत पर एक महफ़िल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना रहमत अली मिस्बाही ने की। महफ़िल की शुरुआत हाफिज मोहम्मद अबु तालिब ने की, जबकि मौलाना मोहम्मद अलकमा कौसर रिज़वी ने इल्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इल्म सबसे बड़ी दौलत है। इल्म से ही इन्सान कामयाब हो सकता है। वही हाफिज मोहम्मद फरजा़न फिरोजपुरी व हाफिज मोहम्मद अबु तालिब ने नात व मन्कबत पढ़कर लोगों दिल मोह लिया।
मालूम हो की इस साल 38 हुफ्फाजे कराम की दस्तार बन्दी हुई है, इस मदरसे में इलाकाई बच्चों के अलावा बाहरी बच्चे भी तालीम हासिल करते हैं। इस मौके पर हाफिज मोहम्मद एजाज, हाफिज गुलाम रसूल, हाफिज मोहम्मद तौफीक, हाफिज मोहम्मद मौसुफ, हाफिज मोहम्मद हेदायतुल्लाह, हाफिज मोहम्मद कौसर, मौलाना मोहम्मद हबीबुल्लाह, हाजी मोहम्मद इशतेयाक समेत अन्य उलमा उपस्थित रहे। आखिर में हजरत मौलाना रहमत अली मिस्बाही के दुआ से महफिल सम्पन्न हुआ।