असगर अली कुरैशी अपनी पत्नी के साथ हज के लिए रवाना!
सिवान (बिहार) संवाददाता मो. फरजान: रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर निवासी असगर अली कुरैशी व पत्नी कौसर जहां बीते दिनों हज्जे बैतुल्लाह की सआदत हासिल करने के लिए सऊदी अरब रवाना हो गए। इस मौके पर महफ़िल ए पाक का आयोजन किया गया, जिसमें मौलाना रहमत अली मिस्बाही, मौलाना वसिम अकरम रिज़वी, मौलाना शमिम अहमद मिस्बाही व अन्य उलमा उपस्थित रहे। आखिर में मुल्क कि तरक्की, अम्न व चैन व उन दोनों अफराद की हज की मकबुलियत के लिए अल्लाह ताला से दुआ किया गया।
इस मौके पर मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इफ्तेखार, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद मोअज्जम, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद फारुक, मोहम्मद तौसीफ, हाफिज मोहम्मद शाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।