माँझी पीएचसी में 9 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण!
सारण (बिहार): बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति विहार सरकार और जिला स्वास्थ्य समिति की सौजन्य से परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्थानीय माँझी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं का बंध्याकरण शिविर का आयोजन हुआ। बंध्याकरण शिविर में प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से आयी महिलाओं का डाक्टर अर्जुन प्रसाद साहू द्वारा सफल बंध्याकरण किया गया, जिसमें प्रखंड के हर क्षेत्र से आयी 9 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। इस शिविर में संजय कुमार कन्सल्टेंट के अलावा एएनएम और आशा कर्मी भी मौजूद रहीं।