किशोरी को बहला कर युवक ने किया अगवा! अब मांगा एक लाख की फिरौती!

रायबरेली (उत्तरप्रदेश): कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को बहलाकर एक युवक ने अगवा कर लिया तथा किशोरी के परिजनों ने शिकायत की तो एक लाख फिरौती भी मांग लिया। पीड़िता के बयान पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि रायबरेली के ऊंचाहार निवासी महिला एक सप्ताह पहले जमुनापुर चौराहा दवा के लिए गई थी। इस दौरान उसी के गांव के एक युवक ने उसके घर से उसकी 16 वर्षीय किशोरी को बहलाकर घर में रखे जेवरात व 20 हजार की नगदी के साथ उसे भगा ले गया। महिला घर लौटी तो किशोरी वहां नहीं मिली। खोजबीन के पश्चात युवक के साथ जाने की जब जानकारी मिली तो युवक के घर जा कर शिकायत की। इसके बाद उससे एक लाख की फिरौती मांगे जानी लगी। उसका बेटा भी जब बहन को लाने गया तो उक्त युवक के घरवालों ने उसके साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे कर एक लाख की फिरौती की मांग कर दी।
इस पर पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवक व परिवार वालों पर अपहरण, गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि उक्त महिला के बयान पर राज प्रताप, प्रमोद, विनोद, मनोज व अनुज के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।