सिंचाई ब्यवस्था दुरस्त कर नकदी खेती के सहारे बेरोजगारी पर अंकुश सम्भव!
मिलन समारोह में शिमला में पदस्थापित आईजीपी जय प्रकाश सिंह तथा उड़ीसा के भुवनेश्वर में पदस्थापित आयकर आयुक्त अजय कुमार सिंह!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सिंचाई ब्यवस्था को दुरुस्त करके महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है तथा कृषि को समृद्ध बनाकर इस क्षेत्र से बेरोजगारी दूर की जा सकती है। यह बातें समाजसेवी चन्द्रदेव सिंह के डुमरी स्थित मैरेज हॉल के सभागार में आयोजित मिलन समारोह में शिमला में पदस्थापित आईजीपी जय प्रकाश सिंह तथा उड़ीसा के भुवनेश्वर में पदस्थापित आयकर आयुक्त अजय कुमार सिंह ने कही। पदाधिकारी द्वय ने सारण प्रमंडल की सिंचाई ब्यवस्था को ऊँट के मुँह में जीरा बताया। किसानों की बदहाली तथा नौजवानों के चेहरों पर उग आई झुर्रियों पर क्षोभ प्रकट करते हुए उन लोगों ने नकदी फसल को बढ़ावा देने तथा खासकर गन्ने की खेती के माध्यम से औद्योगिकरण को बढ़ावा देने को समय की मांग बताया।
मौके पर राजद नेता जितेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया हीरालाल यादव, शिव कुमारी आईटीआई के संचालक राजा सिंह, उमाशंकर ओझा, शिक्षक बिजेन्द्र तिवारी, राजेश सिंह आदि कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया।