हजरत जलाल शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना जलसा कार्यक्रम की जोरदार तैयारी शुरू!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सर्वधर्म समभाव के प्रतीक हजरत जलाल शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना जलसा कार्यक्रम की माँझी में जोरदार तैयारी शुरू हो गई है। एक जून को आयोजित होने वाले जलसा कार्यक्रम की सफलता के लिए रविवार को आयोजन समिति की बैठक में जलसा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुखिया अख्तर अली ने बताया कि जलसा में मुख्य रूप से हजरत अल्लामा मुफ़्ती मौलाना गुलफाम रजा मुरादाबादी के अलावा शायरे इस्लाम जनाब अजमत रजा भागलपुरी तथा शायरे इस्लाम शाने अरब साहब मुरादाबादी एवम नकीब शहजाद रजा मानपुर, मौलाना मुफ़्ती सुल्तान, रजा साहब, सिवानी व मौलाना नेसार अहमद व मिस्वाही समेत कई राज्यों से मौलाना आदि को भी आमंत्रित किया गया है।