अचानक निकला पुलिसकर्मियों का फ्लैग मार्च! लोगों में खुशी!
अचानक निकला पुलिसकर्मियों का फ्लैग मार्च! लोगों में खुशी!
धार (मध्यप्रदेश) संवाददाता वीरेश सिंह: धार के मोहन टाकीज चौराहे से जब करीब 200 पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला लोग देखते रह गए। शनिवार की शाम को फ्लैग मार्च की अगुवाई बिहार के सारण जिले के मुबारकपुर गांव निवासी व धार में पदस्थापित एसएसपी मनोज कुमार सिंह स्वयं कर रहे थे। इस बीच उन्होंने जगह-जगह रुककर ठेला चालकों छोटे व्यवसाय व्यापारियों से हाल-चाल भी जाना। वहीं उन्होंने बिल्कुल निडर रहने का दिया आश्वासन। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई गुंडा-बदमाश से डरने की जरुरत नही है। किसी भी समस्या के लिए एसपी कार्यालय से निःसंकोच संपर्क किया जा सकता है। जिले में निडर होकर जीना है। इस दौरान एसपी के साथ डीएसपी व सैकड़ो पुलिस कर्मी मौजूद रहे।