सारण: जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायल!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के डूंमरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने तीन लोगों को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिनका इलाज माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। घायलों में दो महिला एवं पुरुष शामिल है। सभी घायलों ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
घायल हकीमुन निशा ने बताया कि रविवार को वह अपने पुराने घर को तोड़कर नया दीवाल बनवा रही थी, तभी उनके पड़ोसी आकर दीवार तोड़ दिए और गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज करने से मना करने पर सभी लाठी डंडा रड आदि से मारपीट करने लगे। अपने मां को पीटते देख बचाने आई बेटी जूही खातून को भी पड़ोसियों ने नहीं बक्शा और मारकर लहूलुहान कर दिया। माँ हकीमुन निशा एवं पुत्री जूही खातून सहित आमिर खान जख्मी होकर गिर परे, जिन्हें आनन-फानन में माझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ तीनों का इलाज किया गया। घायल हकीमुन निशा ने बताया की घर बनवाने के लिए शनिवार को डुमरी पंजाब नेशनल बैंक से पचास हजार रुपये निकाले थे। वह भी वे लोग लेते गए।