समारोह पूर्वक मनाई गई शिक्षक मंजू पूरी की द्वितीय पुण्य तिथि!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: केंद्रीय सेवाओं में गोस्वामी समाज को आरक्षण देने की मांग को संसद के अगले सत्र में उठाया जाएगा। यह बातें रविवार को माँझी के घोरघट मठिया गांव में आयोजित शिक्षक मंजू पूरी की द्वितीय पुण्य तिथि समारोह को सम्बोधित करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही। उन्होंने स्व पूरी की ईमानदारी कर्मठता एवम शिक्षा जगत में उनके अमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए उनकी स्मृति में सांसद कोष से एक पुस्तकालय भवन के निर्माण की घोषणा की। इससे पहले समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
समारोह को प्रो विधान चंद भारती, नागेन्द्र भारती, प्रो बिनोद सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, प्यारे अंगद, रघुबीर भारती, अभय गोस्वामी, बाबूलाल गिरी, बीरेन्द्र तिवारी, राजबल्लभ भारती, शिव नाथ पूरी, श्रीकांत गिरी, अनिल गिरी, हरि किशोर गिरी तथा अमृत गिरी आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता प्रो ओम प्रकाश सिंह तथा संचालन प्रो यदुबीर भारती ने किया।