जेपी सेतु से युवती ने की आत्महत्या करने का असफल प्रयास!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के यूपी तथा बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु से एक युवती ने सरयु नदी में छलाँग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
हालाँकि सेतु के मुहाने पर मौजूद उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसे मौके पर पकड़ लिया तथा सेतु की रेलिंग से नीचे उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के एएसआई सियाराम साह ने बताया कि युवती की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी कृष्णा महतो की पुत्री चांदनी कुमारी 22 वर्ष के रूप में की गई। परिजनों को बुलाकर युवती को उनके हवाले कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि युवती अर्द्ध विक्षिप्त लग रही थी। उन्होंने बताया कि युवती अपने माता पिता पर पढ़ाई में सहयोग नही करने तथा सिर्फ घर का काम कराने का आरोप बार बार दुहरा रही थी। श्री साह ने युवती के आरोप के मद्देनजर परिजनों को फटकार लगाते हुए उसकी पढ़ाई में सहयोग करने का आग्रह किया।