सरयू नदी में नहाने के दौरान युवक की डूब कर मौत!
सिवान (बिहार) संवाददाता सचिन पांडेय: सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव के समीप बने हनुमान मंदिर के पास से गुजरने वाले सरयू नदी में डूब कर एक युवक लापता हो गया। लापता युवक की पहचान निरखापुर गांव निवासी राम अवतार शर्मा के पुत्र 22 वर्षीय अजीत कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार अजीत कुमार बुधवार की सुबह सरयू नदी में अपने मित्रों के साथ नहाने को लेकर गया था। नहाने के दरमियान वह गहरे पानी में चला गया तथा डूब गया। डूबने की सूचना उसके साथ नहाने वाले मित्रों द्वारा उसके परिजनों को दी गई। परिजनों को जैसे ही यह जानकारी मिली कि उनके घर का युवक पानी में डूब गया है, पूरे घर में मातमी सन्नाटा पसर गया। घर के लोग भागे भागे सरयू नदी के तट पर गए तथा युवक की तलाश शुरू कर दी।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय अंचला अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई। डूबने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह तथा अंचलाधिकारी सतीश कुमार द्वारा गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश सरयू नदी में शुरू कर दिया गया। वहीं 4 घंटे तक तलाश करने के बाद से युवक का शव सरयू नदी से गोताखोरों के माध्यम से बरामद हो सका। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।