माँ के श्राद्ध कर्म के एक दिन पहले ही फौजी बेटे व उसके साले की दर्दनाक मौत।
सारण (बिहार): बाइक व पिकअप के भीषण टक्कर में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गयी है। दोनों मृतक जीजा- साला बताये जाते है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले हुए माँ की मौत के पश्चात श्राद्ध कर्म करने के लिए गांव पहुंचे सारण जिले के एक आर्मी के जवान एवं उसके साथ गए साले की सिवान में पिकअप एवं बाइक की हुई भीषण टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई है। बहनोई एवं साले की दर्दनाक मौत की घटना के बाद दोनों के परिवार में हाहाकार मच गया है।
मृत आर्मी जवान सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही पंचायत के साथपुर गांव निवासी स्वर्गीय लालबाबू सिंह के पुत्र 32 वर्षीय रूपेश कुमार सिंह बताया जा रहा है, जो अरुणाचल प्रदेश में आर्मी में नायक के पद कार्यरत था। वहीं उनका मृतक साला रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेरा गांव निवासी राजू सिंह का 18 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह उर्फ विक्की बताया जाता है।
बतातें चले कि आर्मी के जवान रूपेश कुमार सिंह की मां का निधन 29 अप्रैल को हो गया था। उनका श्राद्ध कर्म कल 12 अप्रैल शुक्रवार को था। उसके 1 दिन पहले ही आज गुरुवार की सुबह कुछ जरूरी कार्य से रूपेश कुमार सिंह अपने साला प्रकाश को लेकर बाइक से सिवान जा रहे थे। जैसे ही वे दोनों बाइक से हुसैनगंज थाना क्षेत्र में थाना के समीप पहुंचे अचानक मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खबर पा कर पहुंची हुसैनगंज पुलिस के द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद दोनों के परिवार में हाहाकार मच गया। सूचना मिलने के बाद तुरंत परिजन घटनास्थल पर पहुंचे शव को देखा तो फफक फफक कर रो पड़े। फौजी की पत्नी रीता देवी एक साथ पति एवं भाई की मौत की घटना को बर्दाश्त करने की हालत में नहीं है। इस तरह की दर्दनाक घटना को लेकर गांव में भी माहौल पूरी तरह से मातमी हो गया है।