सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौत! दो गंभीर रूप से जख्मी!

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी ताजपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर संध्या डुमरी गांव के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के शिकार एक युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई जबकि दो अन्य को स्थानीय लोगों ने माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। बाद में दोनों को चिंताजनक स्थिति में छपरा रेफर कर दिया गया। मृतक डुमरी गांव निवासी हरेंद्र राम का 22 वर्षीय पुत्र पलविंदर राम बताया जाता है। शेष दो घायल डुमरी गांव के ही तेरस राम का पुत्र दीपक कुमार एवं दिलीप राम का पुत्र कुंदन राम बताये जाते है। दोनो का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक की बहन गुड़िया कुमारी की शादी अगले माह 12 जून को होने वाली है तथा पड़ोस में मंगलवार को चचेरे भाई की तिलक तय थी। इसी की तैयारी को लेकर तीनों युवक बाइक पर सवार होकर सामान लाने जा रहे थे, तभी इनकी बाइक फिसल गई जिसमें तीनों ईंट पत्थर से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा था और घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।