ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत!

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी रेलवे हाल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आकर मंगलवार की रात एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक माँझी थाना क्षेत्र के ही मरहा गांव निवासी जय किशुन बिंद का पुत्र सुनील बिंद बताया जाता है।
घटना स्थल पर पहुँची आरपीएफ तथा माँझी थाना पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के शव के पास से कुछ ही फर्लांग की दूरी पर एक मोबाइल एवं एक पर्स गिरा पड़ा है, जिसके सहयोग से मृतक की पहचान की गई। ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले वह अपने ससुराल नवलपुर गया था। उक्त घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। हालाँकि कुछ लोगों का अनुमान है कि ट्रेन से गिरने के कारण उस की मौत हुई है।