सिपाही ने झपटा युवक का मोबाइल! राहगीरों ने कर दी जमकर धुनाई!
पटना (बिहार): आम आदमी क्या करेगा जब एक पुलिसवाला ही निकल जाए मोबाइल चोर। अभी एक ताजा घटना पटना की है जहाँ एक नशे में धुत पुलिसवाला ही युवक की मोबाइल छीनकर भागने लगा। वही शोरगुल के पश्चात ग्रामीणों ने पकड़ लिया व अच्छे से धुनाई कर थाने भी भेजा।
मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहाँ बिहार म्यूजियम के सामने शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे पुलिसवाला एक बाइक पर सवार होकर जा रहा था। वहीं सामने से गुजर रहे एक युवक के हाथ से वह मोबाइल झपट कर भागने लगा। इस युवक में शोर-शराबा किया। इसे देख राहगीरों ने ही मोबाइल छीनकर भाग रहे सिपाही की बाइक गिरा दिया। इसके बाद आरोपी और उसके साथी युवक को भी भीड़ ने जमकर धुनाई कर दिया।
मौके पर पहुंचे कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने दोनों आरोपितों को भीड़ के चंगुल से निकाल थाने लाया। जब दोनों की तलाशी ली गई तो प्रेम की जेब से पुलिस का आईडी कार्ड भी निकला। तथा वह नशे में धुत भी मिला। पुलिस ने आरोपी की लग्जरी बाइक को भी जब्त कर लिया है।
कौन है वो पुलिसवाला?
पकड़े गए आरोपी का नाम 25 वर्षीय प्रेम पांडेय है। जानकारी के अनुसार उसके पिता सुरेंद्र पांडेय भी बिहार पुलिस में सिपाही थे, परंतु उनकी आकस्मिक मौत हो गयी थी। इसके बाद अनुकंपा के आधार पर प्रेम को बिहार पुलिस में नौकरी मिली थी। वह मूल रूप से गोपालगंज जिले का निवासी है तथा अभी पटना के शाहपुर के उसरी में रहता है।