दूल्हे के सामने ही प्रेमी ने भरा माँग में सिंदूर! दुल्हन प्रेमी के संग हुई विदा!
हजारीबाग: सोशल मीडिया पर रिल्स का नतीजा। दूल्हे के अरमानों का पानी फिर गया जब जयमाला स्टेज पर ही दूल्हे के सामने ही दुल्हन के प्रेमी ने दुल्हन के मांग में सिंदूर डाल फरार हो गया। दूल्हे संग बाराती भी लौटे वापस।
मिली जानकारी के अनुसार मामला खुटरा गांव का है, जहाँ खुटरा गांव के बुधन राम की बेटी प्रीति कुमारी की शादी कटकमदाग प्रखंड के बनहे गाँव निवासी सागर कुमार के साथ दो मई की रात होनी थी। दूल्हा सागर कुमार बारात लेकर दुल्हन प्रीति के घर पहुंचा, पर शादी नहीं हो पायी।
दुल्हन के पिता बुधन राम ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे जैसे ही बारात पहुंची प्रीति का प्रेमी सनी कुमार अपने 3 दोस्तों के साथ वरमाला लेकर स्टेज पर आ धमका व पहले से चल रहे वरमाला के कार्यक्रम में यह घटना हो गयी। दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर मिठाई खिला रहे थे कि अचानक प्रेमी सनी दूल्हा तथा बाराती व शरातियों के सामने भरी भीड़ में ही प्रीति की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद बाराती व शरातियों के बीच हो-हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। बाद में लोगों के मर्जी से ही प्रीति और सनी की शादी करा दी गई। इस दौरान बारातियों और शरातियों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। बड़े-बुजुर्गों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।ल गया।