देशी कट्टा व चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार! भेजे गए जेल!

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के कटोखर के समीप से देसी कट्टा, कारतूस एवं चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माँझी थाने के एसआई संजय भारती को जानकारी मिली थी कि दो व्यक्ति किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के नेतृत्व में तुरंत टीम गठित कर उक्त दोनों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक चोरी की बाइक तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में एकडेंगवा निवासी बृज बिहारी सिंह के पुत्र विशाल कुमार सिंह उर्फ बबुआ जी एवं एकमा थाना क्षेत्र के भोरहो पुर मठिया निवासी भगवान शाह के पुत्र अमित शाह शामिल है। पुलिस ने कागजी औपचारिकता पूरी कर दोनों को जेल भेज दिया।