सारण: चोरी गयी कीमती मूर्ति की बरामदी के लिए सांसद ने उठायी एसटीएफ गठित करने की माँग!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: चार दिनों पूर्व माँझी थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला ठाकुरबाड़ी से चोरी गई अष्टधातु की कीमती मूर्ति मामले में शुक्रवार को माँझी पहुँचे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोगों से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सारण रेंज के डीआईजी से फोन पर बात की तथा स्पेशल टास्क टीम गठित कर मूर्ति बरामद करने की मांग की।
आपको बता दें कि चार दिन पहले माँझी दक्षिण टोला गांव स्थित ठाकुरबाड़ी से राम लक्ष्मण व जानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक गुत्थी सुलझ पाई है। हालाँकि थानाध्यक्ष द्वारा कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही हैं। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं शुक्रवार को सांसद ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं डीआईजी को फोन लगाकर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर मामले का शीघ्र उद्भेदन करने की बात कही। उन्होंने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की पुलिस को सलाह दी। उक्त मौके पर मंदिर के पुजारी शैलेंद्र मिश्रा, पदम देव मिश्रा, हेम नारायण सिंह, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, धनंजय ओझा, प्यारे अंगद आदि कई अन्य लोग भी मौजूद थे।