नवोदित कलाकारों का सहज मंच!
ओपेन माइक में पहुंचे दिग्गज! बजी तालियाँ!
वाराणसी (उत्तरप्रदेश): उत्साह मंच की स्थापना 14 मई 2023 को बहुत धूम धाम से की गई, जिसमें करीबन 150 लोगों ने हिस्सा लिए। कुल 50 प्रतिभागी और उनके देखने वालों ने खूब कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पे मौजूद प्रो.रजनीश कुमार पटेल जी (विधि विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), डॉ.राजू प्रकाश माझी जी(प्रोफ़ेसर, फैकल्टी ऑफ लॉ, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), डॉ. केशरी नंदन शर्मा जी (फैकल्टी ऑफ लॉ,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), डॉ.सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी (हिंदी विभाग प्रो,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ), डॉ.जयदेव पांडेय (प्रो. राजनीति विज्ञान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ) एवं अन्य प्रोफेसर्स भी रहें।
बनारस के दोनों विश्विद्यालयों में इस कार्यक्रम कि चर्चा बख़ूबी हुई जो कि लंका पर रखा गया था।
आपको बता दें कि इस संस्था को चलाने वाले संस्थापक की उम्र मात्र अभी 22 वर्ष है और सह संस्थापक भी इतने कम वर्षों में मंच को सफल बनाने में निरंतर प्रयास में लगे हुएं है। उत्साह मंच के संस्थापक का नाम श्रीमान सुग्रीव तिवारी जी है जो कि मिर्जापुर के रहने वाले हैं। इस संस्था के सह - संस्थापक डॉ.दिव्यांशु पांडेय जी है जो कि बलिया जिले के रहने वाले हैं। यह उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा ओपन माईक मंच साबित होने जा रहा है, जहां सहजता से सच्चे कलाकारों का चयन होता है।
इस कार्यक्रम में काशी विद्यापीठ के प्रतिनिधित्व कर चुकें मशहूर संचालक श्रीमान अनुभव मिश्रा जी ने बहुत ही उम्दा ढंग से किया। अनुभव जी ने अंत तक लोगों को अपनी समा में बांधने का प्रयास करते रहें। वही सन्नी बघेल जी और दीपक जी ने अपने गीतों से लोगों का दिल जीता। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रसिद्ध कवि आदरणीय श्री सर्वेश पांडेय मिर्जापुर व हर्ष राय भी उपस्थित रहें और मंच को सराहा।
उत्साह के वरिष्ठ सदस्य श्री धर्मवीर मौर्या जी, श्री रितेश विश्वकर्मा जी, श्री कौशल तिवारी जी, डॉ नीतीश राजपूत जी, डॉ.सुषमा गौतम जी, श्रीमती चित्रा गुप्ता जी, श्री कंचन सिंह जी, श्रद्धा सिंह जी, ऋषि सिंह जी, तेज़ प्रताप सिंह, सतीश, लव, प्रियांशु, रितिक, मयंक, आशुतोष सन्नी बघेल जी, ज्योति तिवारी जी, अंकिता वर्मा जी, पंकज जी (मिमिक्री आर्टिस्ट) चन्द्र मल्लिका जी, राघवेन्द्र रघुवंशी जी, वनिशा राय, दिव्या वर्मा जी, अजीत सोनकर जी, अर्जुन केशरी जी, अंसारी वसीम जी एवं अन्य भी मौजूद रहें।