15 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए दिवंगत पत्रकार कुमार रणधीर!
सारण (बिहार): छपरा सदर प्रखंड के लोदीपुर चिरांद स्थित पैतृक आवास परिसर में दिवंगत पत्रकार कुमार रणधीर की 15 वीं पुण्यतिथि मनाई गई, जिसमें अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, पत्रकार श्रीराम तिवारी, सत्येन्द्र नारायण सिंह, रंजीत कुमार सिंह समेत दर्जनों उपस्थित लोगों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। ततपश्चात पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार कुमार रणधीर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राय जगन्नाथ प्रसाद, माता रानी सुशीला देवी, बहन अनिता यादव, बहनोई योगेन्द्र प्रसाद यादव, भगीना रितिक कुमार आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि कुमार रणधीर अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे। वे न्यूज 24 चैनल में कार्यरत थे। आज से 15 वर्ष पूर्व लोकसभा चुनाव के मतगणना का कवरेज करने जाने के क्रम में राज्य परिवहन निगम की बस के धक्के से मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।