सलाना उर्स में कव्वाल मुबारक वारसी के कव्वाली का लोगों ने लिया लुत्फ!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर-सिसवां स्थित हजरत सूफी शाह मोहम्मद आलिम साहब मस्त चिश्ती के मजार पर रविवार की शाम सलाना उर्स का आयोजन किया गया। इस मौके सूफी शाह आलिम साहब के मजार पर मोहम्मद हाशिम शाह के नेतृत्व में चादरपोशी की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और खुशहाल व अमन-चैन की दुआ मांगी।
वहीं रात में उर्स के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हर साल की तरह रोहतास जिले से पहुंचे मशहूर कव्वाल मुबारक वारसी की एक से बढ़कर एक कव्वाली का आनंद उठाया। मजार के संरक्षक मोहम्मद हाशिम शाह ने बताया कि आलिम साहब मस्त चिश्ती बहुत हीं नेक व पहुंचे हुए सूफी संत थे। इनके मजार पर आकर जो लोग भी दिल से मन्नत व दुआ मांगते हैं। उनकी मुराद जरूर पूरी होती है।
उन्होंने बताया कि यहां हर साल जलसा व उर्स का आयोजन होता है, जिसमें मजहब व सम्प्रदाय से ऊपर उठकर आस-पास के गांवों समेत पश्चिम बंगाल, यूपी व बिहार के विभिन्न हिस्सों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।