आर्ट स्पेक्ट्रा में समूह कला का भव्य प्रदर्शनी 26 मई से!
नई दिल्ली: आर्ट स्पेक्ट्रा के द्वारा 26 से 29 मई 2023 तक इंडिया हैबिटेट सेंटर व दिल्ली आर्ट स्पेक्ट्रा में समूह कला का भव्य प्रदर्शनी आयोजित होने जा रही है। ओपन पाम आर्ट गैलरी इंडिया हैबिटेट सेंटर रोड लोधी रोड नई दिल्ली में मुख्य रूप से भारत के विभिन्न शहरों के पेशेवर कलाकारों द्वारा चित्रों की समूह कला प्रदर्शनी 26 से 29 मई 2023 प्रस्तुत होने वाली है।
अमृता प्रकाश द्वारा क्यूरेट किए गए इस प्रदर्शनी में देश के जाने माने प्रशांत हिरलेकर, सीमा हेडाओ, इन्ना लेसेचको, अवनि शाह, विजय चंद्र बाबू मेंडा, शंकर शर्मा, राजकुमार सांगवान, शीतल गुलहटी, नितिन भांड, बरिंदर सिंह समीर यूसुफ, निवेदिता शर्मा डेवीका पाल, दीबा कुरैशी, प्रतिमा पांडे, शुभ्रा, करुणा जैन, शंकरी कुंडू, मलयाद्री के, शेफाली वर्मा सहित दर्जनों कलाकार भाग लेने वाले है।