जन सुराज पदयात्रा को माँझी विधानसभा में मजबूत करेंगे उदय शंकर सिंह!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार की पदयात्रा पर निकले जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करने के लिए आने वाले दिनों में माँझी विधान सभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे कौरुधौरु पंचायत के मुखियापति उदय शंकर सिंह।
बताते चलें कि पिछले दिनों पदयात्रा के सिलसिले में वैशाली के महनार पहुँचे प्रशांत किशोर से एक दर्जन मुखिया संग अपने दर्जनों शुभचिंतकों के साथ मिलने पहुँचे श्री सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया था कि सारण जिले में इस आंदोलन को धारदार बनाने के लिए वे हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि वे प्रशांत किशोर के निर्देश पर सारण जिले में व्यापक जनसम्पर्क अभियान शुरू कर चुके हैं। पहले चरण में वे मुखियों से मिलकर अगली रणनीति बनाने में प्रयासरत हैं, तथा आने वाले दिनों में वे माँझी विधानसभा क्षेत्र से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार में एक सशक्त संगठन बनाने की दिशा में प्रदेश भर में लगातार जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।