ब्रेकिंग न्यूज
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जनसुराज समर्थित अफाक अहमद की ऐतिहासिक जीत। राजनीतिक पार्टियां एवम दिग्गज प्रत्याशी की करारी हार। सारण में प्रशांत किशोर के रणनीतिकार विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय की योजना के साथ शिक्षक समुदाय की हुई जीत।
छपरा: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनावी परिणाम घोषित किया गया है!
प्रथम स्थान पर सर्वाधिक मत 3055 निर्दलीय प्रत्याशी अफाक अहमद को विजयी घोषित किया गया।
वही द्वितीय स्थान पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के आनंद पुष्कर को 2381 मत, जबकि भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र कुमार को 495 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अतुल कुमार तिवारी को 20, चंद्रमा सिंह को 1255, जयराम यादव को 2080, नवल किशोर सिंह को 552, मनीष कुमार शेखर को 34, रंजीत कुमार को 1008, लक्ष्मी कुमारी को 29, शबनम आरा को 31 एवं संजय कुमार सिंह को 12 मत प्राप्त हुए है!
बतातें चले कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जनसुराज समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी आफाक अहमद जीते है। जनासूराज के समर्थको में खुशी की लहर दौर पड़ी है। दूसरे नंबर पर महागठबंधन के प्रत्याशी रहे आनंद पुष्कर, वही इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सहित अन्य 9 प्रत्याशी हुए एलिमेटेड। आफाक अहमद निर्दलीय प्रत्याशी है, जिन्हे जनसुराज का समर्थन था। सुबह से ही मतगणना स्थल के बाहर लोगो की भीड़ जमा थी। प्रशानिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त थी। इस चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी आनंद पुष्कर दूसरे नंबर पर रहे, उन्होंने जीते उम्मीदवार को बधाई दी है।