सारण स्नातक क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी डॉ बीरेंद्र नारायण यादव की जीत!
बिग ब्रेकिंग
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): सारण स्नातक निर्वाचन की अंतिम राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है। सारण स्नातक क्षेत्र से तत्कालीन विधान परिषद के सदस्य महागठबंधन की ओर से जदयू प्रत्याशी डॉ बीरेंद्र नारायण यादव ने जीत दर्ज किया है।
महागठबंधन प्रत्याशी को 30647 तो एनडीए प्रत्याशी महाचंद्र सिंह को 24889 मत प्राप्त हुआ है। उनकी जीत 5758 मतो के अंतर से दर्ज हुआ है।