प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष व पूर्व मुखिया अख्तर अली ने किया दावते इफ्तार का आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष व पूर्व मुखिया अख्तर अली के आवासीय परिसर में आज बुधवार को दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। समारोह में पहुँचे पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि ईश्वर और अल्लाह एक हैं। लोगों की पूजा पद्धति तथा पँथ अलग अलग जरूर हैं लेकिन सबका उद्देश्य मोक्ष अथवा जन्नत हासिल करना है। वहीं समारोह में पूर्व उप प्रमुख राम कृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह, अयूब खान, शमशेर अली, बिगन सिंह, सरफुद्दीन आलम, मंजूर अली, अफजल खान तथा रुदल सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।