शंकर पार्वती विवाह कथा के साथ देखने को मिली मनमोहक झांकी!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: श्री विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन चित्रकूट से पधारे श्रद्धेय राजाराम जी महाराज ने कपिल देव भगवान के अवतार की कथा, सुखदेव भगवान की जन्म की कथा भागीरथ की कथा, गज और ग्राह की कथा के साथ ही हिमाचल राजा के यहां सती का जन्म भगवान शंकर और माता पार्वती की विवाह की कथा का बहुत ही मार्मिक चित्रण किया। किस तरह से सती का भगवान शंकर का यज्ञ में स्थान न पाकर कुपित होकर हवन कुंड में आत्म दाह किया व अगले जन्म में भगवान शंकर ने पत्नी के रूप में अंगीकार किया। कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया आज की कथा में भगवान शिव व पार्वती की मनमोहक झांकी दिखाई गई। आज की कथा के पूजन में मुख्य यजमान नथमल जांगीड़ व उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सरस्वती देवी थे। कार्यक्रम आयोजक श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रभु दयाल नथमल ओमप्रकाश रतन रमेश सुंदर मल बगड़िया नवल किशोर विनोद परमेश्वर महेश जांगिड़ रविकांत दिनेश धर्मेंद्र निखिल कुमावत आदि उपस्थित थे।