सीईटी-बीएड 8 अप्रैल को! एडमिट कार्ड करें डाऊनलोड!
सारण (बिहार): सारण प्रमंडल के छपरा, सीवान व गोपालगंज जिलों में स्थित बीएड महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए आठ अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) होने वाली है। इसे लेकर जेपीयू के रजिस्ट्रार सह नोडल अधिकारी डॉ. सरफराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड www.biharcetbed-Inmu.in से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बीएड की प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।
एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें!
परीक्षा केंद्र यहाँ है!
उक्त परीक्षा के लिए शहर में कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से कुल 6 केंद्रों बी सेमिनरी प्लस टू स्कूल, साधु लाल हाई स्कूल, अब्दुल कयूम हाई स्कूल, गांधी हाई स्कूल, सारण एकेडमी और छपरा सेंट्रल स्कूल को क्रमशः केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए केंद्र बनाया गया है, जबकि शेष 8 शिक्षा केंद्रों पर महिला अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगी।
ऐसे प्राप्त करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने संबंधित आईडी और पासवर्ड अकाउंट में लॉगइन करें। इसमें तीन विकल्प दिखाई देंगे। तीसरे विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। उम्मीदवार का प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट डाउनलोड करने के बाद इसकी कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।
कब पहुंचे?
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले यानी सुबह 9 बजे तक निर्धारित केंद्र पर पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी प्रूफ लाना होगा। सुबह 10.30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा अवधि में कोई भी परीक्षार्थी बाहर नहीं जा सकेगा।