सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के मियाँ पट्टी मुहल्ला निवासी व रिटायर्ड रेलकर्मी राम बहादुर प्रसाद तथा ध्रुवपति देवी गृहिणी के पुत्र कुन्दन प्रसाद ने यूजीसी की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद सहायक प्रोफेसर के पद सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
कुन्दन प्रसाद ने बीते पांच अप्रैल को श्री शंकर कॉलेज सासाराम में ज्वाइन करके अध्यापन का कार्य भी शुरू कर दिया है। तीन भाई व तीन बहनों के बीच कुन्दन प्रसाद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माँझी के हलखोरी साह उच्च विद्यालय से मैट्रिक तथा माँझी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। तत्पश्चात यूपी के बनारस (बीएचयु) से बीए एवम बीएड तथा पीएचडी की पढ़ाई (माध्यम हिन्दी से) पूरी की। अत्यंत सामान्य परिवार से आने वाले कुन्दन ने अपनी सफलता के लिए अपने माता पिता के सफल निर्देशन के अलावा अपने चाचा हरिशंकर प्रसाद तथा अपने बहनोई व शिक्षक विजय साह के उचित मार्गदर्शन के लिए उनका आभार प्रकट किया, जिनके मार्गदर्शन में अध्यापन के क्षेत्र में अपनी क्षमता का विस्तार करने का अवसर मिला। कुन्दन की सफलता से मुहल्ले में प्रसन्नता का माहौल है।