माँझी के विधायक सत्येंद्र यादव ने की शैक्षणिक समीक्षा बैठक! कहा- बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कदापि बर्दाश्त नही!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उच्च विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बुधवार को माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय के सभागार में एक शैक्षणिक समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व माकपा कार्यकर्ता आदि शामिल हुए। विधायक श्री यादव ने सभी प्रधानाध्यापकों से एक-एक कर उनके विद्यालय की शिक्षा ब्यवस्था एवम विद्यालय भवनों के तकनीकी हालात की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को समय से विद्यालय आने जाने के नियम का सख्ती से पालन कराएं। विद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर भी उन्होंने बल दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को कहा कि जो भी लेट लतीफ आते हैं और समय से पहले चले जाते हैं उनकी हाजिरी रजिस्टर के ऊपर रेड क्रॉस लगाएं। उन्होंने कहा कि मेरे पास आने के लिए किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं है। किसी को भी कोई समस्या हो तो वे सीधे आकर हमसे मिले। शिक्षक निःसंकोच अपनी समस्या बताएं तो हर संभव उसका निदान किया जाएगा। विधायक ने कहा कि उच्च विद्यालयों में प्रत्येक विषय के शिक्षक उपलब्ध है, इसका लाभ छात्रों को मिलना चाहिए। बैठक में एमडीएम के डीपीओ दिलीप कुमार, बीईओ विभा रानी, मूकेश कुमार श्रीवास्तव, रईसुल ईहरार खान, अशोक सिंह, राजीव कुमार शर्मा तथा माकपा नेता शैलेश यादव, फैजान अहमद, सैफ रहमान आदि कई अन्य लोग भी मौजूद थे।