अम्बेडकर जयंती पर निकला विशाल जुलूस!
लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सविंधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर जैतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दूधनाथ राम उर्फ डीएन राम व पूर्व मुखिया बच्चा राम के नेतृत्व में जैतपुर गांव से एक विशाल जुलूस निकाली गई। हाथी-घोड़े बैंड-बाजा के साथ जुलूस की शक्ल में महिला-पुरुष, युवक-युवती बाबा साहब अमर रहे, जय भीम-जय भीम के नारे लगाते हुए दाउदपुर बाजार स्थित दास मार्किट में स्थापित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा स्थल पर पहुचे और माँझी के विधायक डॉ.सत्येन्द्र यादव समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हए मांझी विधायक डॉ.यादव ने कहा कि बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जीवन पर्यत्न समाज को एक डोर में बांधने के लिए संकल्पित रहे। बाबा साहब का पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे जातिवाद व छुआछूत के खिलाफ संघर्ष में लगा रहा। उन्होंने गरीब, दलितों व शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे।
वही अन्य वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश व समाज के वंचित,शोषित एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। इस मौके पर प्रमोद सिंह, शम्भू नाथ सिंह कुशवाहा, मुक्ति नाथ यादव, अमित चन्द्र प्रकाश, पप्पू राम, परमात्मा राम, कन्हैया यादव, दिलीप प्रसाद, सतन महतो, लालबाबू राम, सर्वजीत राम, प्रमोद राम, बिट्टू कुमार सिंह, अनिल राम, अशोक राम, कन्हैया राम, परमेश्वर राम समेत दर्जनों गांव के लोग शामिल थे।