इंडियन आइडियल टॉप 5 के विजेता शिवम बिहार दौरे पर! शनिवार को होगा सारण में!
सारण (बिहार): संवाददाता मनोज सिंह: सोनी इंटरनेशनल चैनल के चर्चित शो इंडियन आइडल सीजन 13 के एपिसोड के समापन के बाद शो के टॉप 5 में शामिल गायक शिवम सिंह शनिवार को अपने दिन दिवसीय बिहार दौरे में सारण भी आएगा।
बताते चलें कि युवा गायक शिवम सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के ककढीयां गांव निवासी डॉ अश्विनी कुमार सिंह एवम डॉ माधुरी सिंह का पुत्र है तथा फिलहाल गुजरात के बडोदरा शहर स्थित सयाजीराव संगीत विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। शिवम के तीन दिवसीय बिहार आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इससे पहले रविवार को गायक शिवम के पटना पहुँचने पर अनेक लोगों ने उसे शॉल एवम गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। शिवम रविवार की रात आरा के बखोरापुर स्थित देवी मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देगा। शिवम की माता डॉ माधुरी सिंह ने बताया कि शनिवार को शिवम के सम्मान में खैरा के कृष्णा चौक तथा माँझी के बलिया मोड़ के अलावा छपरा के जन्नत पैलेस में अलग अलग संगठनों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उसी दिन देर शाम को शिवम जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा में आयोजित अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के बैनर तले आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला का खुशबू बिखेरेगा। उन्होंने बताया कि रविवार को शिवम एकमा सिवान तथा गोपालगंज में आयोजित स्वागत समारोहों में शिरकत करेगा। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय यात्रा के क्रम में शिवम अपने पैतृक निवास ककढीयां तथा ननिहाल बगही भी जाएगा तथा अपने परिजनों से रूबरू होगा।