मरहूम शिक्षक मोनिरुद्दीन खान की याद में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन!
सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखण्ड के गुर्दाहाँ खुर्द स्थित उर्दू मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा निःशुल्क दवा आदि वितरित की गई। मरहूम शिक्षक मोनिरुद्दीन खान की याद में आयोजित शिविर का विधिवत उदघाटन स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह तथा इरशाद अली खान ने किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में मरहूम शिक्षक को मानवता का सच्चा सेवक बतलाते हुए उनके संस्मरणों को साझा किया। वक्ताओं ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आम जनता खासकर गरीबों को काफी लाभ मिलता है। लायन्स क्लब सिवान के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ अमजद खान, डॉ शबीना, डॉ के एहतेशाम अहमद, डॉ जुनैद आलम, डॉ शादाब, डॉ आजाद आलम, डॉ दानिश, डॉ इमरान खुर्शीद, डॉ मशरुर आलम, डॉ रवीउद्दीन, डॉ मुमताज आलम तथा डॉ मो आसिफ ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। संचालन बदरे मोनिर खान ने किया। समारोह में दर्जनों गणमान्य ग्रामीण आदि भी मौजूद थे।