माँझी: अखण्ड अष्टयाम में कलाकारों ने जबरदस्त जलवा बिखेरा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के बहोरन सिंह के टोला गांव में गुरुवार को दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह अखण्ड अष्टयाम सम्पन्न हो गया। इससे पहले बुधवार को स्थानीय रामघाट से भब्य कलशयात्रा निकाली गई। अखण्ड अष्टयाम में कलाकारों ने जबरदस्त जलवा बिखेरा। समापन के अवसर पर गायक भोला सिंह तथा दिवाकर सिंह ने भजन निर्गुण पूर्वी एवं सोहर गाकर स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया। अनुष्ठान का संचालन ध्रुप नंदन सिंह ने किया।