सारण: थाने में चौकीदार भी फर्जी! भाई के नाम पर कर रहा है नौकरी!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाने में पदस्थापित चौकीदार रामेश्वर यादव के द्वारा फर्जी तरीके से भाई के नाम पर नौकरी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में उनके भाई माड़ीपुर गांव निवासी रामकेश्वर यादव ने मांझी थानाध्यक्ष से लेकर सारण डीएम, एसपी व बिहार सरकार के मुख्य सचिव तक लिखित आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में रामकेश्वर यादव ने कहा है कि मेरे पिता राघो यादव पहले चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन के बाद मैंने कुछ दिनों तक चौकीदार के रूप में काम किया। उसके बाद मैंने त्याग-पत्र देकर पटना में जाकर व्यवसाय करने लगा। उसके बाद से मेरी अनुपस्थिति का लाभ उठाते हुए छोटे भाई रामेश्वर यादव आज भी मेरे नाम पर फर्जी तरीके से चौकीदार के रूप में कार्य कर रहे हैं।