राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कुचायकोट सम्मानित!
गोपालगंज (बिहार): जिला शिक्षा विभाग गोपालगंज के द्वारा आयोजित थावे महोत्सव में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कुचायकोट (गोपालगंज) को मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वही निबंध प्रतियोगिता में उक्त विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। मेहंदी तथा रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा रानी कुमारी, रोशनी कुमारी, दीक्षा कुमारी और प्रीति कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र अनिकेत कुमार को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान जिले के एडीएम, डीईओ तथा आरटीओ के साथ कुचायकोट के थाना प्रभारी किरण जी भी उपस्थित रहीं।