डॉ कविता परिहार डॉ बाबासाहेब आंबेडकर समाज रत्न सम्मान से सम्मानित!
/// जगत दर्शन न्यूज़
नागपुर (महाराष्ट्र): भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वे जन्मोत्सव 14 अप्रेल के शुभ अवसर पर "शांति फाउंडेशन गोंडा कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारत के द्वारा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पोस्टर, भाषण, कविता लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का विषय 'बाबासाहेब एवं भारत का संविधान' था। उक्त विषय पर वेबीनार एवं सम्मान समारोह 13 अप्रैल रात 8:00 बजे गूगल मीट पर आयोजित किया गया, जिसमें पूरे भारतवर्ष से 132 लोगों को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम श्री सुनील कुमार आनंद शांति फाउंडेशन, श्री गया प्रसाद आनंद, श्रीमती पिंकी देवी आनंद के सौजन्य से किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की सुप्रसिद्ध कवियित्री डॉ कविता परिहार को शांति फाउंडेशन गोंडा की कमेटी द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर डॉ कविता परिहार ने शांति गोंडा फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त की है।