उत्कर्ष बहुउद्देशीय संस्था ने ग्रामीण अंचल में मनाई पिकनिक!
रिपोर्ट: कविता परिहार
नागपुर (महाराष्ट्र): बहुत बहुउददेशीय संस्था द्वारा धार्मिक स्थल पारडसिंगा "सती अनसुईया माता के दरबार में काटोल में आयोजित की गई। सर्वप्रथम माता रानी के दरबार में जाकर पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात माता रानी के दरबार में देवी के गीत गाए गए। गीतों के दौरान इंदिरा चौहान द्वारा कैरी पुदीने का शरबत पिलाकर ताजगी प्रदान की।
नाश्ता का तों जैसे अंबार ही लग गया था, मीना कचौड़ी, चकली, बेंसन के लड्डू, मूमफली की पट्टी, संतरा गोली, बिसलरी लें आई थीं। इंदिरा चौहान ने भी झुकना भाकर, रवे-मेवे के लड्डू, गुड़ पट्टी, कैरी का शरबत तो सुधा उपाध्याय गरमा गरम जलेबी, कोई चिप्स, साबुदाने की खिचड़ी, तो कोई रोस्टेड शकरकंद, ड्राई फ्रूट। हम भी इडली, चटनी, चाकलेट, पानी, प्राइज लेकर पहुंच गए। भजन के पश्चात हमने भोजन (महाप्रसाद) की और कूच किया। फिर हाऊजी गेम का आनंद लिया। फिर शुरू हुई अंताक्षरी। प्रतियोगिता ए ग्रुप में की लीडरशिप विमल सोलंकी ने की। उनके साथ, सुधा उपाध्याय, तारा ठाकुर और मैं, तथा बी ग्रुप की लीडरशिप मीना कच्छवाह ने की। उनके ग्रुप में इंदिरा चौहान लक्ष्मी वर्मा रानी चौहान वर्षा बरघट का जमकर मुकाबला हुआ। सब ग्राउंड में बी दोनों टीमें एक दूसरे को टक्कर दे रही थी। सर में अभाव के कारण मैच ड्रा कर दिया गया और निश्चय किया गया कि दो चिट्ठी डालेंगे। जिसका ए ग्रुप बी ग्रुप जो भी आएगा उसको विजेता घोषित किया जाएगा। मीना कच्छवाह की टीम लकी ड्रा के माध्यम से विजेता रही। ब्रेन गेम में रानी चौहान ने सब से अधिक स्कोर किया और प्राइज अपने नाम कर लिया।
शाम को फिर नाश्ता किया और गरमा गरम चाय का लुफ्त उठाया और हुए ब्रेक टू पवेलियन। सभी बहनों को पिकनिक अच्छी लगी तो मुझे खुशी हुई कि मेरा श्रम सार्थक हो गया।