गोपालगंज में शिक्षक काली पट्टी लगा करेंगे शिक्षण कार्य!
जनगणना से रहेंगे दूर!
गोपालगंज (बिहार): संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई गोपालगंज की एक बैठक प्राथमिक शिक्षक संघ भवन गोपालगंज में आज सोमवार को आयोजित की गई। संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार जिले के सभी स्तर पर शिक्षक आंदोलनरत है, जिसमे 15 अप्रैल से ही राज्य के सभी जिलों में जाति आधारित जनगणना का पूर्णता बहिष्कार किया गया है। वही आज के बैठक में निर्णय लिया गया कि जाति आधारित जनगणना का बहिष्कार अनवरत चलता रहेगा। सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षक चाहे वह प्रगणक हो या नहीं, चाहे जाति आधारित जनगणना कार्य में प्रतिनियुक्त हो या विद्यालय में हो, काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे और सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे। संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अगले आदेश तक यह विरोध जारी रहेगा। राज्य कर्मी का दर्जा, स्थानांतरण तथा पुरानी पेंशन योजना की मांग पूरी होने तथा विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 में संशोधन होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान शिक्षक नेता रोशन कुमार, शक्ति नाथ तिवारी, दिनेश कुमार, कन्हैया कुमार पासवान, रामबाबू सिंह, सुशील कुमार सिंह, प्रकाश नारायण, सत्येंद्र कुमार, छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, इत्यादि सैकड़ो शिक्षक गण उपस्थित रहे।