हनुमान जन्मोत्सव के पश्चात आयोजित छठियार में हुआ सुंदर काण्ड का सस्वर पाठ!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के शीतलपुर स्थित संकट मोचन मन्दिर परिसर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पश्चात छठियार का किया गया आयोजन। हुआ सुंदर काण्ड का सस्वर पाठ। गायकों ने भजन सोहर से कार्यक्रम को बनाया यादगार। मंगलवार को सितलपुर स्थित संकटमोचन मन्दिर परिसर में गायक हरेराम पाण्डेय के संयोजकत्व में श्री हनुमान जन्मोत्सव (छठियार) समारोह का आयोजन किया गया। इससे पहले सुंदर कांड का सस्वर पाठ आयोजित किया गया। ततपश्चात कलाकारों ने भजन व सोहर आदि गाकर भरपूर मनोरंजन किया। समारोह में गायक रामनारायण सिंह, स्वामी नाथ सिंह, हरेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, शयमनन्दन सिंह, शिक्षक मुकेश कुमार पण्डित, धर्म अंगद, राम विलास यादव, दरोगा साह तथा कुमार अजित आदि अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। तबला पर प्रिन्स कुमार पाण्डेय ने संगत किया।