डॉ शैलेश कु गिरी एमजीपीपी के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मनोनीत!
बिहार के राजनीति में परिवर्तन के आसार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): एमजीपीपी (मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी) के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष के रूप डॉ शैलेश कुमार गिरी को मनोनीत कर लिया गया है। पार्टी के हाई आलाकमान के बार बार आयोजित बैठक से यह अनुमान लगाया ही जा रहा था कि आज मंगलवार को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि अब मैं छपरा, सारण, जलालपुर बिहार के हाथों में बिहार के गरीबों के परिवर्तन के लिए अनुभवी शैलेश कुमार गिरि को बिहार सुप्रीमों एमजीपीपी का कमान सौंपता हूं।
बतातें चले कि मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के एक सप्ताह में लगातार दो मिटिंग का असर ये हुआ कि शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव डॉ शैलेश कुमार गिरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि (पूर्व केंद्रीय मंत्री) को अपना इस्तीफा पत्र कल देर रात भेज ही दिया, जिसमें श्री गिरि ने शोषित इंकलाब पार्टी में व्याप्त अपरिहार्य अनुशासनात्मक गतिविधियों के मद्देनजर इस्तीफा दिया है। वहीं इन्होंने अपने इस्तीफा में यह भी कहा है कि वे शोषित इंकलाब पार्टी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों से अनुशासनात्मक तरीके से शोषित इंकलाब पार्टी को शिखर पर ले जाने की अपेक्षा करते है।
वहीं मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश गिरि ने शैलेश कुमार गिरि के राष्ट्रीय पटल पर किसान मजदूर युवा और बिहार में बंद पड़े तमाम कल कारखानों को पुनः स्थापित कर रोजगार बहाल करने सम्बंधित सभी आंदोलनों और श्री गिरि की वाक्पटुता, कार्य करने की अद्भुत शैली, जात- जमात दोनों में गहराई भरी पकड़ व हर तरह के राजनैतिक, समाजिक और सोशल कार्यों को देखते हुए आखिरकार किसानों के राष्ट्रीय नेता शैलेश कुमार गिरि को प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) के नियुक्ति पत्र की पीडीएफ सॉफ्ट कॉपी ये कहते हुए भेजा कि आपके नियुक्ति की हार्ड कॉपी 13 अप्रैल को एक कार्यक्रम में फूल माला व ताजपोशी कर सम्मानित ठंग से राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं अपनी हाथों से देगें। साथ ही इस इस ताजपोशी कार्यक्रम में मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के पदाधिकारियों के साथ गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेगे।
पार्टी के प्रमुख महासचिव श्री एस बी गोस्वामी (पूर्व कमिश्नर), राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविन्द गिरि सहित समाज के दर्जनों लोगों ने डा.शैलेश कुमार गिरि को राजनैतिक भविष्य की शुभकामनाएं दी और शैलेश कुमार गिरि के नोएडा कार्यालय में मिलने वालों का तांता देर शाम तक चलता रहा।
शैलेश कुमार गिरि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयप्रकाश गिरि जी, एसबी गोस्वामी (कमिश्नर साहब), श्री अरविन्द गिरि जी व अन्य लोगों को आभार प्रकट किया और कहा कि पार्टी की ओर से मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसपर मैं पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठता के साथ खरा उतरने का प्रयास करुंगा। शैलेश कुमार गिरि ने अपने खासे बिहारी अंदाज में कहा कि अब बिहार का भविष्य सारण और चम्पारण तय करेगा।