सारण: कार के डिक्की से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद! तस्कर फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी में जय प्रभा सेतु पर आज मंगलवार को संध्या के समय उत्पाद विभाग एवं मांझी थाना प्रभारी अशोक कुमार दास के संयुक्त तत्वावधान की गई छापेमारी के दौरान कार में छुपा कर ले जायी जा रही बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई। इस संबंध में माँझी थाना के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में कार में छुपा कर अवैध शराब की खेप बिहार में आ रही है। इसी के आधार पर उतर प्रदेश से बिहार शराब ले आने के क्रम में जय प्रभा सेतु पर एक कार को संदेह के आधार पर रोका गया। तत्पश्चात अंधेरे का फायदा उठा शराब तस्कर कार छोड़ फरार हो गए। वहीं पुलिस प्रशासन के लोग एवं उत्पाद विभाग के पदाधिकारी उक्त कार को थाने लाकर जांच पड़ताल की जिसमे बड़ी मात्रा में डिक्की में छुपाया हुआ अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। वहीं अब पुलिस ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।