डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव में दो का नामांकन वैध, एक अस्वीकार!
सारण (बिहार): डॉ पी.एन सिंह डिग्री कॉलेज छपरा में शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव हेतु दो व्यक्ति प्रोफेसर हरीवल्लभ मिश्र (संस्कृत विभाग) एवं प्रो. अरुण कुमार सुमन ने नामांकन का समय सीमा के अंदर अपना -अपना नामांकन पत्र पूरा कर जामा किया। महाविद्यालय के प्राचार्य सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह ने दोनों नामांकन पत्र को वैद्य मानते हुए स्वीकार किया तथा दोनों उम्मीदवारों प्रोफेसर हरीवल्लभ मिश्र एवं प्रोफेसर पाठक अरुण कुमार सुमन को धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही नामांकन पत्र जमा करने के बाद प्रोफेसर हरि बल्लभ मिश्र ने सम्मानित शिक्षक मतदाताओं से अपने पक्ष में समर्थन करने के लिए अपील भी किया। समय सीमा समाप्त हो जाने के कारण डॉ अजय कुमार सिंह का नामांकन पत्र अस्वीकार किया गया।
नामांकन पत्र वैध होने के बाद प्रोफेसर हरि बल्लभ मिश्र को बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया, जिसमें प्रोफेसर डॉ राकेश रंजन, डॉक्टर संजय कुमार, प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, प्रोफेसर इरशाद, प्रोफेसर सत्येंद्र नारायण सिंह, डॉक्टर सीमा सिंह, डॉ कुमारी उमा, प्रोफेसर नलिनी कुमार वर्मा, डॉ उदय प्रताप सिंह, प्रोफेसर कमला सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर इमामुद्दीन जौहर साफिया बादी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विवेकानंद तिवारी, सुरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह व किताबू द्दीन आदि उपस्थित रहे।