संदिग्ध कार की पीछा करते पुलिस कर्मियों पर हमला! ड्राइवर की हालत गंभीर!
सिवान (बिहार): सिवान में एक संदिग्ध कार का पीछा करती पुलिस की गस्ती टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिससे ड्राइवर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है। सभी घायलों का इलाज बड़हरिया पीएचसी में चल रहा है। वहीं चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल चालक को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इसको लेकर सिवान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है।
उक्त घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालगंज-सिवान मुख्य रोड पर शाहपुर के पास बड़हरिया थाना पुलिस टीम देर रात वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान गोपालगंज की तरफ से एक कार काफी तेज गति से आ रही थी, जिसको बड़हरिया पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया, लेकिन वह काफी तेजी से निकल गई। इसके बाद पुलिस ने उस कार का पीछा किया। वहीं कुछ देर बाद कार सवार माधोपुर गांव में गाड़ी लेकर घुस गया। पुलिस टीम भी पीछे से गांव में घुसी। जैसे ही पुलिस टीम माधोपुर गांव में घुसी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के इस हमले में गाड़ी के ड्राइवर समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल बताये जा रहे हैं। ड्राइवर अरविंद कुमार यादव बुरी तरह जख्मी हो गए है, जिनको आनन-फानन में इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया। उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। वहीं बाकी पुलिसकर्मियों को बड़हरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है।