हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डॉ भीमराव आंबेडकर जी का जन्मोत्सव!
बेसा (महाराष्ट्र): ग्रामीण अंचल दत्त नगर बेसा में हर्षोल्लास के साथ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी का जन्मोत्सव मनाया गया! सर्वप्रथम गौतम बुध एवं डॉ बाबासाहेब साहबआम्बेडकर जी की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा मोमबत्तियां प्रज्वलित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कविता परिहार, उज्ज्वला गणवीर, एवं राजेन्द्र गेडाम उपस्थित रहे। अतिथियों ने डॉक्टर साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कुछ सुझाव भी रखें। गेडाम भाई ने ईवीएम मशीन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। वही गणवीर मैडम ने अंबाजी रीवे ध्वस्त हो रहे अंबेडकर स्मारक के संदर्भ में रोष व्यक्त किया।
डॉ कविता परिहार ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम डॉ साहब के संघर्षो एवं कार्यो को महिलाओं के प्रति सम्मान को जरा भी आत्मसात कर पाए तभी हमारा उत्साह पूर्वक 132वां जन्म दिन मनाना सार्थक होगा।
कार्यक्रम की संयोजिका गाणार ताई, मेंढे ताई, खड़से ताई, आदि आदि बहनों ने शानदार कार्य क्रम आयोजित किया। इस अवसर पर माटे ताई, मंडावी ताई, इंदुताई सेलोकर, योगिता राउत, वर्षा बरगट, रामटेके, ताकसांडे, बेलकर, बनपुरे, मेश्राम, जाभुलकर आदि महिलाओं-पुरुषों से पंडाल खचाखच भरा था। स्वादिष्ट जायकेदार भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आगंतुकों का आभार मेढेताई व्यक्त किया।