धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव!
/// जगत दर्शन न्यूज़
नागपुर (महाराष्ट्र): हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीमती संगीता बैस ने सुंदरकांड पाठ एवं भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया। बेसा की दुर्गाभजन मंडली द्वारा सुंदर सुंदर तर्ज जोड़कर रामायण पाठ किया गया। तत्पश्चात भजन प्रारंभ हुए एक से बढ़कर एक भजनों पर महिलाएं नृत्य करने को विवश हो गए जिससे सभी ने बहुत एंजॉय किया।
इस अवसर पर डॉ कविता परिहार, योगिता राउत, वर्षा बरघट, लता, विजया , सुनीता, इंदिरा चौहान,तारा ठाकुर, घटाटे मैडम, कुमार भाभी, शर्मा भाभी, मनीषा निनावे, संगीता गेडाम, छाया, श्रीवास्तव , गहलोत आदि आदि बहनों ने खूब भजन प्रस्तुत किए, अंत में हनुमान जी को बिदाई दी गई और स्वादिष्ट भोजन (महाप्रसाद) के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी भक्तों के प्रति बैस परिवार ने कृतज्ञता व्यक्त की।