आज फिर लगी भयंकर आग। हजारों रुपये की खड़ी फसल स्वाहा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के इनायतपुर पंचायत के तख्त बारवा गांव में आज शुक्रवार के दोपहर को सुनील सिंह के गेहूं के खड़ी फसल में अचानक आग लगने से लगभग तीस हजार मूल्य के गेहूं जलकर राख हो गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ अज्ञात मजदूरों के द्वारा बीड़ी पीकर बांध पर फेंक दिया गया था, जिससे एकाएक घास में आग लग गयी व विकराल रूप धारण कर आग गेहूं तक पहुंच गयी जिससे तैयार फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गया।हालांकि इसके जांच के पश्चात ही आगलगी के कारणों का सही पता चल पाएगा।
प्रखंड के अंचलाधिकारी धनंजय कुमार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दिया तत्पश्चात फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची व घंटो मसक्कत के पश्चात आग पर काबू पाई। उक्त मौके पर सीओ धनंजय कुमार ने कहा कि इसकी त्वरित जांच कर पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा। उक्त मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।