मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में तरैयां के छात्र-छात्राओं का भी रहा दबदबा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में तरैयां के छात्र छात्राओं का भी दबदबा रहा है! विभिन्न शिक्षण संस्थाओ के छात्र छात्रा अव्वल आये है! नारायणपुर पोखरा बाजार स्थित द राइजिंग विक्ट्री क्लासेज के छात्र लक्की सिंह ने 443 अर्थात् 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने कोचिंग संस्थान के साथ तरैयां प्रखण्ड में अपनी सफलता का परचम लहराया है! लक्की सिंह को गणित में 97%, विज्ञान में 92%, समाजिक विज्ञान में 92% अंक प्राप्त हुए हैं! लक्की सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और अपने गुरु उदय भारद्वाज और विजय भारद्वाज को दिया है इसी संस्थान के अन्य विद्यार्थी आयुष कुमार यादव को 424 (84.4%) अंक, गणित में 96% अंक, धीरज कुमार यादव को 408 (81.6%) अंक, सिद्धांत तिवारी 392 (78.8%) अंक प्राप्त हुए है! इन छात्र छात्राओं की सफलता पर सरपंच संघ बिहार के प्रदेश महासचिव सुनिल कुमार तिवारी जी शिक्षक उदय भारद्वाज, विजय भारद्वाज अभिभावक विनय सिंह शिक्षिका रिता देवी, शिवजी राय, अरुण राय अन्य लोगों ने बधाई दी।