भाजपा ज़िला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न!
झुँझुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: स्टेशन रोड स्थित खाना ख़ज़ाना रेस्टोरेंट में भाजपा ज़िला पदाधिकारियों की बैठक भाजपा ज़िलाध्यक्ष पवन मावंडिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई, जिसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गई। ज़िलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने नामों वोलेंटियर सहित बूथ समितियों व पन्ना प्रमुख गठन, सत्यापन , कार्य विभाजन व 6 अप्रेल को पार्टी के स्थापना दिवस पर कमल संकल्प महोत्सव को बूथ स्तर तक मनाने के बारे में जानकारी देते हुए विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्तिया की। इन कार्यक्रमों को लेकर सभी मंडलो पर बैठकों का समय व स्थान भी निर्धारित किए गए। इस मौक़े पर ज़िला महामंत्री सरजीत चौधरी, राजेश दहिया, ज़िला उपाध्यक्ष रामनिरंजन पुरोहित, यारेलाल ढुकिया, राकेश शर्मा, श्रीमती सुशीला सिगड़ा, राजेन्द्र भांबु, ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, ज़िला मंत्री सुनीता स्वामी, महावीर ढाका, रिशाल काँवर सहित भाजपा ज़िला पदाधिकारी उपस्थित रहे।