रोटी बैंक पटना ने सैकड़ो लोगों को कराया भोजन!
पटना (बिहार): जिओ फाउंडेशन द्वारा आयोजित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सक्रीय सदस्यों द्वारा शनिवार को सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण हुआ। पटना के NIT, गांधी घाट, पीएमसीएच हॉस्पिटल व गांधी मैदान गोलार्ध के इर्दगिर्द रिक्शा से घूम घूम कर रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा भोजन वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि, आयोजक सुनील कुमार यादव व पंचम कुमार में साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।